फिर भी

कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी इश्फाक पड्डर को मार गिराया

शनिवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इश्फाक पड्डर को एनकाउंटर में ढेर किया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हुए.
आतंकी इश्फाक पड्डर

ईद-उल-जुहा के मौके पर एक तरफ जहां पूरा हिंदुस्तान खुशियां मना रहा है तो दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने ये खुशी दोगुनी कर दी है क्योंकि मारा गया आतंकवादी इश्फाक पड्डर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उमर फैयाज की हत्या की थी.

ये घटना जम्मू-कश्मीर के कुलगाम तंत्रीपोरा की है, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आतंकी इश्फाक पड्डर शनिवार की सुबह इस इलाके में आया था. ये जानकारी सुरक्षाबलों को मिली उसके बाद सुरक्षाबलों ने इस एरिया को चारों तरफ से घेर लिया और लगातार फायरिंग में इश्फाक पड्डर मारा गया.

कुलगाम में हुई इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट की सेवा स्थगित कर दी गई है क्योंकि जब सुरक्षाबलों ने इश्फाक पड्डर का एनकाउंटर किया तो वहां के लोगों ने सेना पर पथराव करना शुरू कर दिया है इस लिहाज से तनाव ज्यादा ना बढ़े इसलिए कुछ समय के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है

Exit mobile version