पिछड़े जाति के हुए तो क्या हुआ, बिजली की जरूरत तो इनको भी है: कृष्णा पूनिया
फिर भी!
खेल से राजनीति में आई पद्मश्री कृष्णा पूनिया हमेशा से ही अपनी तुरंत कारवाही एवं समाजहित के लिए, समाज सेवा के लिए तत्तपर रहने के लिए जाने जाने वाली राजगढ़ तहसील का सबसे चर्चित चेहरा पद्मश्री कृष्णा पूनिया एक फिर से अपने इन्ही कामो के लिए सुर्खियों में आई।घटना 15 दिसंबर की है, जब कृष्णा पूनिया राजगढ़ में अपने क्षेत्र के लोगो से मिलने के लिए घर से निकल थी और घूमते-घूमते वह उस इलाके में पहुची जहां पर अधिकतम निवासी पिछड़ी जाति के है।अपने मिलनसार व्यक्तित्व के अनुसार कृष्णा पूनिया उनसे भी बात करने लगी। तो बातों ही बातों में कूचिया, सांसी व गुवारिया आदि पिछड़ी जाति के लोगो ने बताया कि उनको काफ़ी दिन से बिजली के चक्कर लगाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नही मिला।इस समस्या पर कृष्णा पूनिया ने तुरत प्रतिकिर्या देते हुए उसी वक्त इन पिछड़ी जाति के लोगो को लेकर राजगढ़ उपखंड अधिकारी के कार्यलय में पहुच गई। इन लोगो की समस्या को बताते हुए उपखंड अधिकारी को कहा कि माना ये लोग पिछड़ी जाति के है, पर बिजली की जरूरत इन्हे भी होती है। इनके भी बच्चे पढ़ाई करते है और इन लोगो ने बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के बहुत दिन से चक्कर लगा रहे है पर अब तक इन लोगो को बिजली कनेक्शन नही दिया गया है।
राजगढ़ उपखंड अधिकारी ने कृष्णा पूनिया और वहा मौजूद लोगो को आश्वासन दिया कि वह विभाग से बात करेंगे और विश्वाश दिलाते हुए कहा कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकलेंगे।