हरदोई बेहन्दर के गाँव मोलवी खेड़ा मजरा चांदाबैजा में श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया आयोजन बब्लू वर्मा व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया मथुरा से आयी श्री राजेस्वरी महारास मंडल मथुरा के कलाकारों ने लीला का मंचन किया जिसमे कृष्ण लीला और मीरा मोहन की लीला का एवं भक्ती भरे भजनों के साथ मनोरंजक कहानी से श्रोताओ का मनोरंजन के साथ भक्ति भजनों से भावविभोर कर दिया एवं सुन्दर – सुन्दर झाकियों से कलाकारों ने भक्तो का मन मोह लिया और लीला के दौरान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओ का और मीरा के मोहन के प्रति प्रेम की लीला का सुन्दर मनमोहक लीला प्रस्तुत की गई.