बेहन्दर ब्लॉक के मोलवी खेड़ा में श्री कृष्ण लीला का आयोजन

हरदोई बेहन्दर के गाँव मोलवी खेड़ा मजरा चांदाबैजा में श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया आयोजन बब्लू वर्मा व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया मथुरा से आयी श्री राजेस्वरी महारास मंडल मथुरा के कलाकारों ने लीला का मंचन किया जिसमे कृष्ण लीला और मीरा मोहन की लीला का एवं भक्ती भरे भजनों के साथ मनोरंजक कहानी से श्रोताओ का मनोरंजन के साथ भक्ति भजनों से भावविभोर कर दिया एवं सुन्दर – सुन्दर झाकियों से कलाकारों ने भक्तो का मन मोह लिया और लीला के दौरान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओ का और मीरा के मोहन के प्रति प्रेम की लीला का सुन्दर मनमोहक लीला प्रस्तुत की गई.Krishan leelaजिसमे कलाकारों ने दिखाया की किस तरह मीरा मोहन के प्रेम की दीवानी हो जाती है कि संत रविदास जी द्वारा श्री कृष्ण की सराहना किये जाना और मीरा का मोहन के प्रति लगाव और अपने पति अपने घर को छोड़ देती है मोहन के प्रेम में अपनी माँ के लाख समझाने के बावजूद वह नहीं मानती है और अपने पति द्वारा दिए गये विष को भी मोहन का नाम लेकर पी जाती है और मीरा को कुछ नहीं होता यह देख कर मीरा की सास और उसकी ननद और पति हैरान रह जाते है.
Krishn leelaपूरी कथा का विस्तार पूर्वक मंचन करते हुए कलाकारों ने वहा पर मौजूद भक्तो का मनमोह लिया इस दौरान सैकड़ो भक्तो के साथ आयोजक बबलू वर्मा, व क्षेत्रीय लोगो के साथ लीला का रसपान करने के लिए ग्राम प्रधान और बीरसेन सिंह (जिला उपाध्यक्ष पब्लिक पावर) विमल कुमार यादव (पूर्व सदस्य जिला कार्यकरणी भाजपा) रजनीश कुमार (युवा मंडल अध्यक्ष) युवा किसान मोर्चा बेह्न्दर सुरेश कुमार, लवकेंद्र सिंह (सदस्य प्रदेश कार्यकारणी युवा मोर्चा पब्लिक पावर), अखिल कुमार, सोनू मौर्या(युवा किसान नेता), मंजेश कुमार, अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.