फिर भी

कोलकाता टेस्ट: मैच हुआ ड्रॉ मगर टूटे बहुत से रिकॉर्ड

जैसा कि हम सभी जानते हैं इन दिनों कोलकाता में बारिश का कुछ ज्यादा ही प्रकोप हो रहा है जिस कारण कोलकाता टेस्ट भी इसका बहुत बड़ा शिकार हुआ. कोलकाता टेस्ट मैच के शुरुआती 2 दिन बारिश के कारण ही खराब हो गए और किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि मैच किसी रोमांचक मोड़ पर भी जाकर खड़ा हो जाएगा. मैच में बहुत ही रोमांचक की स्थितियां देखने को मिली दोनों टीमों के बीच उत्साह नजर आया. Ind Vs Slपारी की शुरुआत करते हुए इंडिया की कोई अच्छी स्थिति नजर नहीं आई विराट कोहली भी 0 पर आउट हो कर चले गए थे मगर देखते देखते दोनों टीमों के बीच गहमागहमी वाली स्थिति बनी रही और मैच जीतने की जद्दोजहद में दोनों टीमें संघर्ष करती नजर आई. एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेगी मगर श्रीलंकाई टीम का स्कोर 75 रन होते ही मैच का समय समाप्त हो गया और रनों के बहुत कम अंतर से श्रीलंका मैच बचाने में कामयाब रहा.

मैच में बहुत सी ऐसी स्थिति आ रही जिनकी वजह से भारत इस टेस्ट मैच को जीतने में नाकाम रहा जैसे धीमे ओवर रेट पारी, घोषित करने में देरी, और साथ में बारिश बहुत से कारण रहे जिनकी वजह से टीम इंडिया जीत दर्ज करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा और अंत में मैच के ड्रॉ होने पर ही संतुष्ट होना पड़ा भले ही मैच का कोई खास नतीजा नहीं निकला लेकिन इस मैच में भी बहुत से रिकॉर्ड टूटे, आइए जानते हैं कौन सा रिकॉर्ड किसने तोड़ा-

1. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे करने के साथ-साथ हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है क्योंकि विराट कोहली से पहले हाशिम अमला ने ही सबसे कम पारियों में 50 शतक बनाए. कमाल की बात यह है कि दोनों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 384 पारियों का सहारा लिया.

2. अपने 50 पर अंतरराष्ट्रीय शतक को पूरा करने के साथ विराट कोहली भारतीय दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया और दुनिया में आठवें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के 32 शतक वनडे मैच में है और 18 टेस्ट मैच में.

3. अगर पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो ईडन गार्डन मैदान में पिछले 10 सालों से कोई भी टेस्ट मैच ड्रॉ नहीं हुआ था.

4. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वह 16वें भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं. और साथ ही साथ 39वें में भारतीय तथा दुनिया के 384वें गेंदबाज बन चुके हैं.

5. इस टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 86 रन देकर 5 विकेट चटकाए यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन है उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर छह विकेट था जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोथ आयलेट में बनाया था.

Exit mobile version