फिर भी

आईपीएल 10 के लिए कोलकाता की टीम KKR में है दम

Kolkata knight riders is strong team for IPL 2017

5 अप्रैल से शुरू हो रहे दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के लिए दर्शकों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को जीतते देखना चाहता है।

कोलकाता की टीम भी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है। शाहरुख खान की इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर हैं और इस टीम ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था और फिर 2014 में अपनी जीत को दोहराया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोलकाता टीम के इस सत्र में जीतने के काफी आसार हैं।

साथ ही दो बार खिताब जीतने के मामले में कोलकाता की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के कगार पर खड़ी है। इस बार भी कोलकाता को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने क पूरी उम्मीद है। अगर कोलकाता इस सत्र में विजेता बनती है तो वह अकेली ऐसी टीम होगी जिसने तीन आईपीएल सत्र जीते होंगे।

कोलकाता आईपीएल के दसवें सत्र की शुरुआत सात अप्रैल को गुजरात लॉयंस के खिलाफ राजकोट में करेगी। गंभीर ने टीम के साथ जुड़ने से पहले एक बयान में कहा, ”हमारी टीम की मजबूती हमेशा से गेंदबाजी ही रही है और इस बार भी गेंदबाजी ही हमारी मजबूती रहेगी। मैं हमेशा मानता हूं कि गेंदबाज आपको मैच जिता सकता है। अगर वो विकेट निकालने में कामयाब होते हैं और विरोधी टीम को कम रनों पर रोकते हैं, तो आपके बल्लेबाजों पर उतना दबाव नहीं रहता। मुझे लगता है कि नीलामी के दौरान हमने काफी अच्छा काम किया। हमने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत बनाने की तरफ ध्यान दिया। हमने नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और क्रिस वोक्स को खरीदा।”

तीनों ही गेंदबाजों पर कोलकाता ने 12.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बोल्ट फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उनके आईपीएल तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। गंभीर ने इस गेंदबाज को तुरुप का इक्का बताया।

गंभीर ने कहा, ”बोल्ट पर सब की निगाहें रहेंगी। वह बेहतरीन गेंदबाज है। बोल्ट गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं और उनके पास तेजी भी है। वह आप को शुरुआत में ही विकेट निकालकर दे सकता है और आपको अपने तेज गेंदबाजों से यही उम्मीद होती है।”

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:

गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डैरेन ब्रैवो, पीयूष चावला, ऋिषी धवन, सायन घोष, शेल्डन जैक्सन, इशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, सुनील नारायन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, रॉवमैन पॉवेल, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, संजय यादव, शाकिब अल हसन, रॉबिन उथप्पा, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव।

Exit mobile version