फिर भी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम के पीछे कोहली और अनुष्का की शादी नहीं, बल्कि ये है वजह

भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में मेहमान श्रीलंका को जबरदस्त तरीके से हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम की, इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी परंतु भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इन सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले लिया आराम

अगले साल 5 जनवरी 2018 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ODI और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे इस बात पर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली से सीधा सवाल किया. उन्होंने पूछा विराट टीम इंडिया कोहली के बगैर खेलती हुई नजर आएगी आपको कैसा लगेगा?

इस बात पर विराट कोहली ने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया उन्होंने कहा मैं पिछले 48 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं मुझे अपने शरीर के लिए आराम चाहिए जो काफी लंबे समय से मुझे नहीं मिल रहा था, जिसके चलते मुझे शारीरिक समस्याएं होना शुरू हो गई थी. ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब टीम इंडिया ऐसे तंगहाल शेड्यूल में कोहली के बिना पहली बार मैच खेलेगी.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम लेने की वजह विराट कोहली ने बड़ी ही सरलता से बताई परंतु क्रिकेट फैंस विराट कोहली के आराम को दूसरी तरफ जोड़ रहे हैं उनका कहना है कि विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी करने इटली जा रहे हैं.

Exit mobile version