फिर भी

जानिए क्यों कर रहे हैं ओला-उबर कैब ड्राइवर हड़ताल

अगर आप भी ऑफिस जाने के लिए ओला आया फिर उबर कैब का इस्तेमाल करते हैं तो आज आप के लिए यह खबर बुरी हो सकती है क्योंकि ओला उबर कैब ड्राइवर आज हड़ताल कर रहे हैं दिल्ली-मुंबई सहित देश के कई राज्यों में जहां ओला-उबर की सर्विस प्रदान की जाती है सभी जगह पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.OLAक्यों कर रहे हैं हड़ताल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी से कम प्रॉफिट मिलने के विरोध में ओला और उबर के ड्राइवर आज हड़ताल पर निकले हैं दिल्ली मुंबई बेंगलुरु हैदराबाद और पुणे के कैब ड्राइवर इस हड़ताल में शामिल है हड़ताल होने की वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर का कहना है कि उनकी आमदनी में लगातार घटोत्तरी होती जा रही है इन कंपनियों के ड्राइवर यूनियन की मुख्य मांग है कि पहले की तरह उनको कम से कम सवा लाख रूपय का मासिक व्यापार मिले, दूसरा कंपनी अपने द्वारा चलाई जा रही कैब को बंद करें, तीसरा जो जिनको कस्टमर ने कम रेटिंग दी है उन ड्राइवरों को दोबारा रखा जाए, चौथा गाड़ी की कॉस्ट के अनुसार किराया लिया जाए और पांचवा कम किराए की बुकिंग को बंद किया जाए.

इतना ही नहीं ड्राइवर का कहना है कि किराए पर टैक्सी चलाने वाली इन कंपनियों ने लोन गारंटी लाइटर ड्राइवर को मुद्रा स्कीम के तहत ऑफर किया था और वह भी बिना किसी वेरिफिकेशन के यह लोन चुकता करने में गड़बड़ी कर रहे हैं और उनकी कीमत भी कम नहीं हो रही.

आपकी जानकारी के लिए बता दे OLA देश के 10 शहरों में कैब सर्विस देती है तो वहीं UBER भी 25 शहरों सर्विस देती है ओला से रोजाना 20 लाख लोग सफर करते हैं जबकि UBER से 10 लाख लोग रोजाना सफर करते हैं अब ऐसे में हड़ताल होना एक गंभीरता का विषय बन सकता है.

Exit mobile version