फिर भी

जानिए PM मोदी ने युवराज सिंह को चिठ्ठी में क्या लिखा

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर उनके काम की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री की चिट्ठी को देखकर युवराज सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रदर्शित की.Modi and Yuvraj

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वही युवराज सिंह है जिन्होंने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, 2011 के वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और 2007 के T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे सेमीफाइनल के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश कराया था.

वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज कुछ बीमार से रहने लगे किंतु वर्ल्ड कप में वो इतने व्यस्त थे डॉक्टर के पास ना जा सके और भारत को वर्ल्ड कप दिलाने की जद्दोजहद में लगे रहे, किंतु जब वर्ल्ड कप खत्म हुआ तो उन्होंने अपना चेकअप कराया जिसमे पता लगा कि उन्हें कैंसर हो गया है.

उसके बाद जैसे मानो उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई हो किंतु उन्होंने हार नहीं मानी और अपना इलाज कराते रहे भारत में उनकी बीमारी का पक्का इलाज ना होने की वजह से उन्हें अपना इलाज अमेरिका में कराना पड़ा.

कैंसर की जंग जीतने के बाद मैदान में की वापसी

युवराज सिंह ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग जीतने के बाद मैदान में एक बार फिर से वापसी की और अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, इसके बाद युवराज ने “यूवीकैन” एनजीओ की स्थापना की जिसमें कैंसर से पीड़ित लोगों की सहायता की जाती है क्योंकि युवराज सिंह चाहते हैं कि जिस तरह उन्होंने इस भयंकर बीमारी को हराया है उसी तरह दूसरे लोग भी हराए.

चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी ने की सराहना

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर उनकी इस पहल की खूब सराहना की उन्होंने लिखा कि युवराज आप जो काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है, इसके बाद युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा सोशल मीडिया के द्वारा किया.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उस चिट्ठी का फोटो अपलोड करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा “यूवीकैन” के लिए ये बहुत गर्व की बात है.

Exit mobile version