आईपीएल 10 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस ने KKR को बेहत रोमांचित मैच में 1 बॉल शेष रहते हुए 4 विकेट से हराया, इस तरह मुंबई ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
9 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन और KKR के बीच मैच हुआ, जिसमे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता व पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, कोलकाता की और से मनीष पांडेय ने बढ़िया बल्लेबाजी की और 81 रनो की गजब की पारी खेली जिसकी बदौलत KKR 20 ओवर में 178 रन बनाने में सफल रही.
मुंबई इंडियंस की टीम 179 का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान में आयी ओपनिंग जोड़ी पार्थिव पटेल और बुटलर ने अच्छी शुरुआत दी और 7.2 ओवर में 65 रन जोड़ डाले पहला विकेट गिरने के बाद आये नितीश राना ने बेहतरीन खेल का नजारा दिखाया मात्र 29 गेंद में 50 रन ठोक डाले अंत में हार्दिक पंड्या ने 11 बोल में 29 रन बनाये जिसमे 2 छक्के व 3 बेहतरीन चौके शामिल रहे.
हार्दिक की तेज पारी की बजह से मुंबई इंडियंस ने KKR को 1 बॉल शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया, गेंदवाजी में KKR की और से AS राजपूत ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए मैच के हीरो नितीश राना रहे.