फिर भी

किसान मुक्ति संसद बुचावास में सम्पन्न

तारानगर अखिल भारतीय किसान सभा समन्वय समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर आज तारानगर तहसील के गांव बुचावास में किसान मुक्ति संसद का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता मदन लाल स्वामी ने की।

इस आयोजन में मुख्य रूप से किसानों के सभी ऋण सम्पूर्ण माफ़ किये जावे तथा फसलों का लागत का डेढ़ गुना भाव देने का विधेयक पारित किया गया। साथ ही इस अवसर पर बुचवास गांव की पेयजल आपूर्ति दुरस्त करने, आबादी भूमि बढ़ाने, गरीब लोगो को बी.पी.ल में शामिल करने, बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया।

किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल व ग्रामीणों से वार्ता के लिए तहसीलदार दिनेश शर्मा जाब्ते के साथ पहुंचे, जिन्होंने वार्ता कर स्थानीय मुद्दों पर सहमति व्यक्त की। आयोजन में मोके पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। किसान मुक्ति संसद को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी, और फसलो की लागत का डेढ़ गुना भाव विधेयक संसद में पारित नहीं करती है तो देश का किसान गांव गांव में आंदोलन छेड़ेगा।

किसान सभा के प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने कहा कि कर्ज से डूबे किसान का फसल बीमा क्लेम भी बीमा कंपनियां नही दे रही है। सरकार और बीमा कंपनियां आपस मे मिलीभगत कर किसान को लूट रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को जिला मंत्री उमरावसिंह, चिमनाराम पांडर, ताराचंद कस्वां, रामजीलाल कुलड़िया, भोजराज
महला, बलराम मोगा आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर दाताराम भाकर, केवलराम मेघवाल, हरलाल गोदारा, सार्दुलराम पुरोहित, बेगराज प्रजापत, गोविंदराम पारीक, बजरंग लाल जोशी, मोहरसिंह स्वामी मामराज सहारण, डूंगर राम ईसराण सहित सैंकड़ों महिला, पुरुष किसान शामिल हुए।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version