फिर भी

भरावन ब्लाक में किसान महापंचायत अधिकारियो पर जम कर बरसे किसान नेता

हरदोई- किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने आज भरावन ब्लाक में किसानों की समस्या को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जिसमे किसानो की विभिन्न समस्या के लिये आधिकारियो के न सुनाने से खफा किसान यूनियन के नेताओ ने अधिकारियो पर जम कर बरसे और चेतवानी दी की अगर किसान को परेशान किया गया तो अधिकारियो की खैर नही।

आज भरावन ब्लाक में आयोजित किसान महापंचायत में ब्लाक से जुड़े गाँव से हजारो की संख्या में किसानो ने पहुच कर पंचायत को सफल बनाया पंचायत में बढे बिजली बिल की समस्या को किसानो ने उठा और सरकार से बिजली बिल घटाने को कहा और किसानो के ट्यूबेल के कानेक्शन का बिल घटान और खाद बीज को सस्ते दामो में दिलाने की बात कही गई किसान नेताओ ने कहा कि किसान को परेशान करने वाले अधिकारी अब सुधर जाये और किसानो की समस्याओ को सुने ऋणी माफी को लेकर किसान नेताओ ने कहा भाजपा सरकार ने जो वादा किया था उसको पुरा नही कर रही है।

और अभी भी तमाम किसानों को ऋण मोचन योजना का लाभ नहीं मिल सका है जिससे किसान परेशान है और वही पर पंचायत में आवारा जानवारो से फसले चरने का भी मुद्दा उठा किसानो की महापंचायत में किसानो ने कहा की उनकी फसल दिन रात बचाओ फिर भी आवारा जानवार खा जाते है। किसानो ने सरकार से माँग कि इन आवारा जानवारो का कुछ प्रबंध किया जाये नही तो किसान भूख मरी की कगार पर पहुच जायेगा। पंचायत में किसान नेताओ के साथ में हजारो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version