फिर भी

संजय लीला भंसाली को पद्मावती रिलीज़ न करने के लिए पैसे देगी करणी सेना

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष पद्मावती को लेकर फिर चर्चा में है। इस बार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने 29 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुखदेव सिंह शेखावत ने आनंदपाल सिंह एनकाउंटर की चर्चा की एवं सरकार पर वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हमेशा वादा तोडा है, पद्मावती फिल्म बैन होने के बावजूद राजस्थान में उसके ट्रेलर जारी है, पद्मावती फिल्म का सबसे बड़ा विवादित दृश्य घुमर नाच को फिल्म बैन के बाद भी दिखाया जा रहा है।Rani Padmavatiअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “इस फिल्म के बिना कौन-सा देश नहीं चलेगा, कितनी फिल्में बैन हुई है, ये भी हो सकती है”। आगे कहते है कि भांड मंडली भंसाली से सरकार को अगर इतना ही प्यार, लगाव, अपनापन है, तो सरकार भंसाली को फिल्म निर्माण की भरपाई करे। अगर सरकार का खजाना खाली है और वो ये कार्य नही कर सकती तो हमे बताये हम सभी हिन्दुवादी संगठन और क्षत्रिय भामाशाह मिलकर भंसाली को 20 करोड़ दे देंगे पर शर्त है कि पद्मावती फिल्म की रील, रिकार्ड सब जलाएंगे।

सरकार से चेतावनी भरे बयान में कहते है कि अब सरकार सोच ले और विचार कर ले क्योंकि फिल्म तो हम नही चलने देगे। अगर अब भी सरकार नही मानी तो आगामी उप चुनावों में नतीजे भुगतने को तैयार रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version