फिर भी

संडीला कस्बा स्थित कांशीराम कालोनी में लगा है गंदगी का अम्बार

हरदोई- संडीला नगर स्थित कांशीराम कालोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है लेकिन कोई भी जुम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नही दे रहा है बताते चले की सात साल पहले बसपा सरकार में शहरी गरीब परिवारो को आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने ये कालोनी बनवाई थी।

सारी सुविधाओ से युक्त कालोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है लेकिन सफाई कर्मी सफाई करना दूर सफाई कर्मी कालोनी की तरफ देखना भी नही मुनासिब समझते है। कालोनी निवासियो की माने तो कालोनी में सफाई नही होने से दिमागी बुखार, चिकुनगोनिया, व अन्य गम्भीर बीमारी उत्पन्न हो रही है।

लेकिन सफाई कर्मी आते ही नही जब कभी भी प्रशासनिक अधिकारी ये नेता कालोनी में आने को होता तो सफाई कर्मी आकर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करके चले जाते है लेकिन सफाई नही होती है। कालोनी निवासियो ने बताया की सफाई नही होने से काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई भी जुम्मेदार ध्यान ही नही देता है ये कालोनी सण्डीला नगर निगम के क्षेत्र के अंतर्गत कालोनी आती है। लेकिन नगर निगम का सफाई कर्मी भी नही आते है।

सफाई के नाम पर सफाई कर्मी आते ही नही और जब कभी भी कोई शिकायत होती है तो खाना पूर्ति करके काम खत्म हो जाता है अब देखना है कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर कालोनी निवासियो को स्वय ही सफाई करनी पड़ेगा। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कालोनी में जिन लोगो को आवास आवंटन हुए थे वो लोग कालोनी से कोसो दूर है जिससे भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version