विंटर ओलंपिक 2018 को देखने के लिए आपको कहीं और नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि ओलंपिक 2018 का प्रसारण जियो टीवी पर ही किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो टीवी को 2018 में प्योंगयॉन्ग में होने वाले विंटर ओलिंपिक गेम्स के भारत में प्रशासन के डिजिटल अधिकार मिल गए हैं.
[ये भी पढ़े: वनडे में 400 डिसमिसल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब इन रिकॉर्ड से एक कदम दूर]
ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है जिसके चलते जिओ टीवी भारत में ओलंपिक 2018 के प्रसारण के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के साथ मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएगा जिसका लाभ भारत में मौजूद करोड़ों जियो टीवी उठाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के विंटर ओलंपिक आने वाली 9 फरवरी से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की राजधानी प्योंगयॉन्ग में खेले जाएंगे और इस दौरान 15 खेल श्रेणियों के 102 इवेंट का प्रसारण जिओटीवी पर किया जाएगा जिसमें स्कीइंग, स्केटिंग, स्की जंपिंग, आइस हॉकी जैसे खेल शामिल है. इन खेलों में भारत सहित 90 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.