फिर भी

Jio ने लॉन्च किया 999 रुपए कीमत वाला 4जी फीचर फोन

Jio ने लॉन्च किया 999 रुपए कीमत वाला 4जी फीचर फोन

फ्री 4G इन्टरनेट डाटा के साथ कॉल और एसएमएस सर्विस देने के बाद रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक और नया धमाकेदार सरप्राइज लेकर आया है.

जियो का सरप्राइज है नया 4G स्‍मार्टफोन इस फोन से कंपनी उन यूज़र्स को टारगेट करेगी जो महंगा 4जी स्मार्टफोन नहीं ले सकते हैं, रिलायंस जियो ने अपने दो 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिए है. ये फीचर फोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा, जिनके पास 4जी फोन नहीं है यह अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल फोन है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है.

सबसे पहले बता दें कि ये एक फीचर फोन है इस फीचर फोन पर आप 4G डाटा का लुत्‍फ उठा पाएंगे अब बात करते हैं फोन की कीमत की मार्केट में जियो के इस फोन की कीमत 999 रुपये बताई गई है इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से तो ले ही सकते हैं मार्केट के जियो स्‍टोर से भी आप इस मोबाइल को खरीद पाएंगे.

रिलायंस का यह फोन की-पैड वाला होगा फोन पर आपको टच स्‍क्रीन जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी इस फोन पर आपको 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा मिलेगा इसके अलावा सेल्‍फी प्रेमियों के लिए फोन पर VGA कैमरे की सुविधा भी मिलेगी.

यह जियो के ही 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा इसमें वाई-फाई भी होगा, इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, इस फ़ोन में 1800 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो आपको लंबा बैकअप देगी यह T9 कीपैड वाला फ़ोन है तथा 4G volte टेक्नोलॉजी पर कम करता है. यस जियो वाले इस फ़ोन में wifi थेतेरिंग भी दी गई है.

वही अगर बात करे 1499 रूपए वाले मॉडल की तो इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है इस फ़ोन में 2300 mah की बैटरी भी दी गई है जो आपको बहुत लंबा बैकअप देती है इसके बाकि के स्पेसिफिकेशन लगभग 999 रूपए वाले मॉडल की तरह है दोनों ही फ़ोन्स में माय जियो, जियो लाइव टीवी, जियो विडियो, जियो म्यूजिक, जियो 4G वौइस् एप्स पहले से ही इन्सटाल्ड है.

Exit mobile version