फिर भी

जियो फीचर फोन की बुकिंग आज से शुरु, मात्र 1500 रूपये में ले फीचर फोन का आनंद

अपनी 4जी डेटा स्पीड से सभी टेलिकॉम कंपनियो को टक्कर देने वाली कंपनी रिलायंस ने अपने नए फीचर फोन की बुकिंग आज से शुरु कर दी है. पिछले माह रिलायंस ने अपना जियो फीचर फोन लांच कर दिया था. फीचर इसके आम स्मार्टफोन की तरह ही एडवांस होंगे. 22 भाषाओं को सपोर्ट करता हुआ यह फोन आपको मात्र 153 रूपए मे अनलिमिटेड डाटा और साथ मे फ्री वॉयस कॉल भी देगा. Jio Mobile Prebooking

अपने प्रोग्राम मे मुकेश अंबानी का कहना था कि आज हमारे देश मे कई लोग मौजूद है जिनके पास स्मार्टफोन नही है बल्कि वह फीचर फोन को इस्तेमाल करते है. इसी बात को ध्यान मे रखते हुए उन्होने इसकी कीमत 1500 रूपए रखी है लेकिन तीन साल के बाद आप 1500 रूपए वापस ले सकते है. यह 1500 रूपए रिलायंस के सिक्युरिटी डिपॉजिट मे जाएंगे.

फीचर फोन को खरीदने से पहले जरा आप इसकी कुछ खास बातें जान लिजिए-

कैमरा, बैट्री चार्जर, हैडफोन जैक, माइक्रोफोन, स्पीकर, कॉल हिस्ट्री, रिंगटोन रेडियो आदि ये सभी सुविधाओं का आप आनंद ले पाएंगे यदि आप इस फोन को खरीदते है.

यदि आद जियो के फीचर फोन को लेते है तो आपकी वॉयस कॉल फ्री होंगी लेकिन आपको सिर्फ डेटा ही रिचार्ज करना होगा.

आज से इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी है तो आज ही अपने नजदीकी रिलायंस शॉप पर जाए और मात्र 1500 रुपए देकर अपनी बुकिंग कंफर्म कर लीजिए.

Exit mobile version