दुनिया भर में 25 दिसंबर को काफी धूम धाम से मनाये जाने वाले इस दिन को लोग क्रिसमस के नाम से जानते है. क्रिसमस को वार्षिक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. जो यीशु मसीह के जन्म का स्मरण करता है. क्रिसमस के त्यौहार के समय काफी देशो में छुट्टी होती है जो नए साल तक की होती है.
क्रिसमस ईव के दौरान सभी गिरजाघर में रात भर प्राथना की जाती है और क्रिसमस के गीत गए जाते है तथा ईसा मसीह के जन्म की खुशाली को मानते है. कई ईसाई क्रिसमस दिवस पर विशेष चर्च सेवाओं में भाग लेते हैं, परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताते हैं, नए कपड़े पहने हुए और उत्सव के भोजन को खाते हैं. कुछ परिवार उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं या बच्चों को छोटे उपहार या मिठाई देते हैं. वे छोटे विद्युत लैंप या छोटे मिट्टी का तेल-जलते लैंप प्रदर्शित कर, केले या आम के पत्तों के साथ अपने घरों को सजाते हैं.
लोग मिट्टी से ईसा मसीह के जन्म के दृस्य को रचते है जिसमे एक गाओं का निर्माण करते है जिसमे मदर मैरी,और कई गाँव के लोग की छोटी मूर्ति बनाते है और छोटे बालक ईसा मसीह की भी मूर्ति को दर्शाते है साथ ही क्रिसमस के पेड़ के साथ एक प्राकृतिक दृश्य भी रखा जाता है. भारत में क्रिसमस के पेड़ आमतौर पर नकली पाइन के पेड़ या देशी वृक्षों या झाड़ियों की शाखाएं हैं और सांता इस खेल में अभिनेता हैं.