फिर भी

जया बच्चन को नाचने गाने वाली बयान देकर बूरे फसे नरेश अग्रवाल सुषमा स्वराज नराज

हरदोई- भाजपा में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल ने बेतुका बयान दे डाला नरेश अग्रवाल राज्यसभा से टिकट कटने से नराज होकर भाजपा में शामिल हुए है और शामिल होने के बाद अपने भाषण में नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर बेतुका बयान दे डाला उन्होने आरोप लगाया की एक नाचने गाने वाली की क्या अहमियत होती है उन्होने मेरी तुलना नाचने गाने वालो से कर दी।

उनके इस बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज काफी खफा दिखी हालाकि उन्होने सफाई जरुर दी लेकिन वो इस बयान से काफी कफा थी। आप को बताते चले जिले में राजनैतिक उठा पटक के बीच सत्ता परिवर्तन के बाद जिले में सब बड़ी राजनैतिक हस्ती नरेश अग्रवाल ने भाजपा के केंद्रीय कार्यलय दिल्ली में भगवा चोला ओढ़ लिया।

नरेश अग्रवाल के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मधुर, आदि लोगो को केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। नरेश अग्रवाल जिले में सब से ताकत वर नेता और हमेशा सत्ता पक्ष के दल में रहने वाले नेता माने जाते है। कई बार विधायक मंत्री और राज्यसभा सांसद और क्षेत्र में ब्लाक प्रमुखी नगर पालिका व अन्य पदो पर जिले में अपने समर्थको को दिलाने वाले नरेश अग्रवाल राजनिति में पाला बदलने में माहिर माने जाते है और हरदोई सदर विधानसभा में उनका खास असर देखा जा सकता है।

क्योकि 2014 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद हरदोई सदर से सपा जीती थी तो 2017 में प्रचंड लहर के बावजूद जिले की 8 विधानसभा में से 7 पर कब्जा करने वाली बीजेपी नरेश के गढ को नही भेद पाई थी और उनके पुत्र नितिन अग्रवाल सपा से विधायक निर्वाचित हो सपा से विधान सभा पहुचे है। नरेश ने कहा की मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल के साथ अभी भी हूँ और कहा की एक फिल्मो में नाचने वाली से मेरी तुलना करके मेरा टिकट कटा गया है।

और में भाजपा में बिना किसीशर्तो के शामिल हुआ हूँ प्रधानमंत्री मोदी की नितियो से प्रभावित हुआ- नरेश अग्रवाल पार्टी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूँ। उन्होने ने घोषणा की नितिन अग्रवाल भी इस्तीफा देकर पार्टी ज्वाइन करेगे और भाजपा से ही उप चुनाव लड़ेगे। उन्होने ने शामिल होने के बाद सपा पर भी तंज कसा और कहा की उनकी तुलना के नाचने गाने वाली के साथ की है। नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट न मिलने से सपा से खफा माने जा रहे है।

हमेशा विवादित बयान देने के लिये सुर्खियो में रहे है नरेश

नरेश अग्रवाल हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियो और मिडिया में बने रहते है। हालाकि उनकी छवि दल बदलू नेता में मानी जाती है हमेशा सत्ता पक्ष में ही रहते है। जिले में उनके समर्थको में खुशी की लहर नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर उनके समर्थको के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ में भी खुशी की लहर दौड़ गई और लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर शामिल होने की बाधाई दी बाधाई देने में मुख्य रुप से शिवेंद्र शुक्ल छुन्ना जिलाध्यक्ष योगी सेना, गीत सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, योगेंद्र पाल सिंह, अवधेश सिंह, लवकुश सिंह चंदेल, विमल कुमार यादव आदि ने पार्टी में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version