फिर भी

सरदारशहर में जाट कौम ने दूध पिलाकर किया 2018 का स्वागत

अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाने जानी वाली जाट कौम ने चूरू जिले की सरदारशहर तहसील में जाट विकास परिषद के बैनर तले आवाम को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया। इस मौके जाट समाज के युवाओ के साथ समाज के बुज़ुर्ग लोग भी नज़र आये।

दूध पिलाने के लिए एकत्रित हुए नवयुवकों को जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज का युवा वर्ग नशे में डूब हुआ है वो हर त्यौहार हर उत्सव शराब के नशे में मनाता है। कई बार इस प्रकार युवा की हरकतों से बड़े हादसे को न्योता मिलता है। और बड़ी दुर्घटना होने की आंशका रहती है।

इसलिए हम लोगो ने अपने समाज के लोगो के साथ मिलकर युवाओ को यह संदेश देने का प्रयत्न किया है,की ये अपनी आदतों को सुधार कर दूध पीकर नव वर्ष 2018 का आगाज़ करे । एवम दुसरो को इसके लिए प्रेरित करे,जिससे आप खुद को एक तरह से ताकतवर बना पाओगे। तो दूसरी तरफ एक कुप्रथा भी बंद हो जायेगी।

इस मौके पर जाट समाज के काफी संख्या में युवा एवम व्रद्ध जन मौजूद रहे। एवम जाट समाज के युवाओ ने भी नशे से दूर रहने का प्रण भी लिया, तथा दूध पीकर 2017 को विदा एवम 2018 का आगाज़ किया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version