ताल नगर मे करीबन 100 गांव लगते है जिसमे साथ ही ताल नगर से होकर अन्य राज्यों नगरों एवं महानगरों मे भी आमजन का आना जाना लगा रहता है, जिससे नगर मे यातायात भी बढा है एवं नगर मे प्रमुख स्थानों नीम चौक ,सदर बाजार, आलोट नाका पर दिन भर काफी चलह पहल लगी रहती है जिस कारण कहीं न कहीं अपराध बढने एवं घटनाऐं घटित होने का अंदेशा बना रहता है? ऐसे मे ताल थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा सराहनिय पहल करते हुुवे आमजनता के सहयोग से ताल नगर मे सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों स्थानो धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थलों आदि जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगाये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है ,जिसमे ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने फिर भी न्यूज संवाददता जितेन्द्र सिंह,को बताया कि ताल नगर मे जन सहयोग से 32 सी सी टी वी कैमरे लगाये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिससे कानुन व्यवस्था बनाये रखने मे काफी सुविधा मिलेगी एवं नगर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबुत हो जावेगी, जिससे कभी भी यदि किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो केमेरो के माध्यम से कार्यवाही करने मे सुविधा प्राप्त होगी ।
ताल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त सराहनिय कार्य करने से आमजनता मे काफी चर्चा होकर आपके कार्य की सराहना की जा रही है। आशा है श्री नागेश यादव इसी प्रकार नगर की कानुन व्यवस्था को बनाये रखने मे अपनी अहम भुमिक वरिष्ठ प्रशासनीक एवं पुलिस अधिकारीगण के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मे बनाये रखेगे।
वहीं उक्त मामले को लेकर ताल नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने वाले एजेंसी सनी कंप्यूटर्स नागदा जंक्शन के संचालक आशीष जैन से चर्चा करने पर उक्त मामले को लेकर फिर भी न्यूज संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि नगर के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक जोन वाइज सीसीटीवी कैमरे ताल थाना प्रभारी नागेश यादव के दिशा निर्देश में लगाए जा रहे हैं।
जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़