फिर भी

जन अधिकार युवा परिषद् एवं छात्र परिषद् ने संयुक्त रूप से बिहार बंद के समर्थन में शिवहर मेें किया चक्का जाम

शिवहर: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन, गिट्टी, बालू का फ्री सेल एवं सभी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने आदि मांगों को लेकर 10 दिसम्बर को पूरे बिहार में रेल एवं सड़क चक्का जाम का ऐलान किया था जिसके समर्थन में जन अधिकार युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष जीतेश शरण सिंह एवं छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व दर्जनों सदस्यों शिवहर जीरोमाईल चौक पर सड़क के बीचोंबीच टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाएं। जिससे शहर में जाम जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। Jan Adhikar Yuva Prishadजन अधिकार युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष जीतेश शरण सिंह ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के होते हुए बिहार में गुंडा राज नही चलेगा, किसी भी दलित शोषित के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसलिए सरकार असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाएं।वहीं छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने सरकार की नीतियों पर बरसते हुए कहा परीक्षा के संबंध में सरकार की नीति अपारदर्शी हैं जिसके कारण छात्र/छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा हैं। अतः सरकार परीक्षा नीति को पारदर्शी बनाएं अन्यथा जन अधिकार छात्र परिषद् सरकार की इस गलत नीति के विरुद्ध एक बड़े जन आंदोलन की तैयारी में हैं।

मौके पर सन्नी सिंह चौहान, आदर्श कुमार, अनिल पटेल, आलोक कुमार, संजीव कुमार आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version