फिर भी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबॉर्न के मैदान में खेला जा रहा है, इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम पेन को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया उन्होंने 520 विकेट पूरे किए, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं.James Andersonकर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ा

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने जैसे ही बल्लेबाज टिम पेन को आउट किया वैसे ही उनके टेस्ट करियर में 520 विकेट पूरे हो गए, इस प्रकार उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वाल्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कर्टनी वाल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट थे. अगर बात की जाए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में तो एंडरसन इस मामले में पांचवें पायदान पर पहुंच चुके हैं.

पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न (708) भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (563) विकेट लेने कारनामा किया अब इस सूची में पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहुंच चुके हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में भले ही पांचवें स्थान पर हो परंतु अगर बतौर तेज गेंदबाज की बात की जाए तो उनका नंबर दूसरे स्थान पर आता है उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा है जिनके नाम 563 विकेट हैं.

Exit mobile version