जो लोग 200 रुपये के नोटों का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। शुक्रवार को 200 रूपये के नए नोट जारी कर दिए गए हैं, नोटबंदी होने के बाद से ही मीडिया में 200 के नए नोट जारी होने की चर्चायें फैली हुई थी। आखिरकार शुक्रवार को ₹200 का नया नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹200 के नए नोट की तस्वीर बृहस्पतिवार को ही जारी कर दी थी जिससे काफी समय से जारी की जा रही फर्जी ₹200 के नोटों की पिक्चर्स पर पूर्ण विराम लग गया है। सर्कुलेट नोटों की संख्या में कमी के चलते 200 रूपये का नोट जारी किया गया है। ₹200 का नोट आने से छोटे नोटों की किल्लत समाप्त हो सकेगी। शुक्रवार से ₹200 के नोट कुछ चुनिंदा बैंक और एटीएम के जरिए मिलने लगे हैं।
महात्मा गांधी की सीरीज के तहत जारी इस नये नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। 200 रुपये के नए नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी तथा पीछे की तरफ सांची का स्तूप बना हुआ है। नये नोट का मूल रंग चमकीला पीला है, तथा यह नोट नए 500 रूपये के नोट के बराबर ही बड़ा है, जब कि लंबाई थोड़ी सी कम है।
चलिए जानते हैं 200 रूपये के नोट में खास फीचर्स क्या क्या हैंं।
1-: नये नोट पर आर पार दिखने वाला (पारदर्शी) 200 अंकित है, तथा यह 200 की लिखावट खास प्रकार की है।
2-: नोट के सामने की तरफ बारीक अक्षरों में आरबीआई, भारत, इंडिया और 200 लिखा है, 200 देवनागरी लिपि में लिखा है।
3-: सुरक्षा धागे में भी भारत और आरबीआई लिखा है। नोट को मोड़कर देखने पर इसका रंग हरे से नीला नजर आएगा।
4-: नोट के दाई तरफ अशोक स्तंभ बना है।
5-: बाए तरफ ऊपर और दायी तरफ नीचे नोट का नंबर होगा, जिसका आकार बढ़ते क्रम में रहेगा। यह सभी फीचर्स नोट में सामने की तरफ हैं।
पीछे की तरफ
1-: नोट छापने का वर्ष होगा जो कि नोट के बाए तरफ होगा ।
2-: स्वच्छ भारत मिशन का नारा और लोगो।
3-: पैनल में दी गयी 15 भाषाओं में 200 रूपये लिखा है। सांची स्तूप का चित्र तथा देवनागरी में 200 रुपये लिखा है।
4-: 200 रुपये के नए नोट की चौड़ाई 66 मिली मीटर और लंबाई 146 मिली मीटर रखी गई है।