फिर भी

इश्क़

Love

पूछा मुझसे ईक दिन किसी राहगीर ने
ये इश्क़ क्या बला है बता दे मुझको मेरे वीर रे
सुना है कि यह कोमल है पर कठोर निष्ठुर भी है
जो दिल को जाता है चीर रे

मिश्री से भी मीठा है बहुत स्वाद इसका
जो चख ले ईक बार वो भूल जाता है खीर रे
मिलती नही मुहब्बत किसी को
हर आशिक की आँखों से बहता बहुत नीर रे

[ये भी पढ़ें: जीवन की लड़ाई स्वयं से है]

तड़पता रहता है हर कोई क्योँकि
दिल पे चलते जुदाई के ख़ंज़र और तीर रे
भटकता रहता है हर आशिक ईक अंजान से
वीराने मैं जैसे हो भयानक जंगल गीर रे

अपने प्रियतम से मिलने की ज्वाला हर
समय धदकती रहती है सीने में खो जाता है धीर रे
लग जाए जिसको यह बीमारी बड़ा असहाय होता है वो
फिर ना ईलाज उसका कर सके कोई साहब मीर रे

[ये भी पढ़ें: प्यासे को आने दो कुए के पास]

पाकर इश्क़ को क्यों हर प्रेमी रांझा बन जाता है
और क्यों हर प्रेमिका बन जाती है हीर रे
पूछा मुझसे ईक दिन किसी राहगीर ने
ये इश्क़ क्या बला है बता दे मुझको मेरे वीर रे
ये इश्क़ क्या बला है बता दे मुझको मेरे वीर रे

हितेश वर्मा, जयहिन्द

Exit mobile version