फिर भी

क्या कपिल शर्मा का सुपरहिट शो बंद होने की कगार पर है?

Is Kapil Sharma's superhit show on the verge of closure

सुनी ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुई लड़ाई की न जाने कितनी ख़बरें आ रही है. सभी के मन में एक सवाल बार बार आ रहा है कि आखिर शो में चल क्या रहा है. ख़बरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर अब कभी भी शो पर वापस नहीं आना चाहते है. लेकिन इतना ही नहीं कपिल के साथ काम करने वाले चंदन और अली ने भी शो का हिस्सा बनने से साफ़ इंकार कर दिया है. खबर यह भी थी पिछले दिनों में कपिल शर्मा को अपना शो का शूट भी कैंसिल करना पड़ गया था. कपिल को शायद इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होगा की उन्होंने शराब के नशे में अपने फैन्स को कितना दुःख पहुचाया है.

मिड-डे की खबर के मुताबिक कपिल शर्मा के शो का रिनुअल होना है. सूत्रों के मुताबिक यह डील लगभग 106 करोड़ की होनी हैं. हालांकि अधिकारिक तौर पर चैनल कलाकारों में चल रहे विवाद के कारण कोई बयान सामने नहीं आया है. इसके चलते कपिल को अपने शो को कैंसिल करना पड़ा था क्योंकि कपिल बड़े सलेब्स को अपने शो के सेट पर बुलाने में कामयाब नहीं रहे. इसी वजह से कपिल बीकानेर में अपनी आने वाली फिल्म के शूट के लिए निकल गए हैं और 29 मार्च को मुंबई लौटेंगे. सूत्रों के अनुसार खबर यह भी सामने आई है कि जहां सुनील को एक शो के 7 लाख रुपये मिलते हैं वहीं कपिल शर्मा को लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

बता दें की इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो की अगली शूटिंग 29 मार्च को होगी. इस शूटिंग में अली मौजूद रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि तबीयत खराब होने के कारण अली पिछली दो शूटिंग मौजूद नहीं थे. चैनल ने रिन्यूअल से इनकार करने जैसी कोई भी बात नहीं कही है. पिछले दिनों मेलबर्न से लौट रहे कपिल ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर और चंदन को सिर्फ गलियां ही नहीं सुनाई बल्कि उनके साथ मरपिट भी की. पता नहीं कपिल शर्मा को किसकी नजर लग गयी है. कपिल के शो की टी.आर.पी. भी गिरती जा रही है. अगर सुनील को डबल फीस भी दी जाएगी तब भी सुनी के शो पर लौटने से साफ़ इंकार कर दिया है. बस देखना यह है की क्या कपिल चंदन और सुनील को अपने शो पर वापस बुलाने में कितने कामयाब रहते है या नहीं.

Exit mobile version