फिर भी

IPL 2018: फिर वही गलती दोहरा बैठे आरोन फिंच

IPL सीजन 11 में 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग को 4 रनों से हराकर जीत दर्ज की जिसमें क्रिस गेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा मगर आरोन फिंच फिर वही गलती दोहरा बैठे जो 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में की थी.Aaron Finch

आरोन फिंच जो कि एक जबरदस्त बल्लेबाज कहे जाते हैं मगर उन्होंने IPL में अभी तक उनका बल्ला खामोश है. मगर देखने वाली बात यह है कि फिंच ने अपनी पिछली गलती से जरा सा भी सबक नहीं लिया है. फिंच को चेन्नई सुपर किंग के बेहतरीन गेंदबाज इमरान ताहिर ने एलबीडब्ल्यू कर पहली ही गेंद पर फिंच को पवेलियन पहुंचा दिया मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ.

फिंच फिर हुए किसी खिलाड़ी के आउट होने के तुरंत बाद आउट

13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में उमेश यादव ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट किया तो वहीं क्रीज पर आते ही आरोन फिंच को अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर शून्य पर ही मैदान से बाहर कर दिया.

अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेले गए मैच की तो आरोन फिंच यहां फिर से गलती दोहराते नजर आए क्योंकि इमरान ताहिर जो की जबरदस्त फॉर्मेट में चल रहे थे उन्होंने 14वे ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट किया और मयंक अग्रवाल के बाद आरोन फिंच क्रीज पर आए और इमरान ताहिर की अगली और जबरदस्त बोल उसी अंदाज में फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट करा बैठी एक बार फिर फिंच बिना खाता खोले मैदान से बाहर गए

दोनों ही वाक्यों में थोड़ा मोड़ा ही अंतर रहा है क्योंकि दोनों बार फिंच ने वही गलती दोहराई है और अभी तक IPL 2018 कि वह दो गेंदें ही खेल पाए हैं और दोनों पर अपना विकेट गवाया है.

Exit mobile version