फिर भी

IPL 2018: मुंबई के सामने होगी आज हैदराबाद के धारदार गेंदबाजों की फौज

IPL सीजन 11 का आज सातवां मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के धारदार गेंदबाजों की फौज खड़ी है जिसे झेल पाना जल्दी से किसी के बस की बात नहीं होती और अभी तक यही देखने को मिला है ऊपर से गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी जबरदस्त फॉर्मेट में नजर आ रहे हैं जिन्होंने हैदराबाद के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई की.kane vs rohit sharmaIPL सीजन 11 में हैदराबाद की गेंदबाजी सबसे दमदार है उनके पास धनेश्वर कुमार जैसे सीम और स्विंग गेंदबाज है साथ ही बिली स्टानलेक के पास रफ्तार है और सिद्धार्थ कौल सटीक गेंदबाजी में माहिर हैं. इनके अलावा राशिद खान और साकिब उल हसन बेहतरीन स्पिनर है जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं.

हालांकि मुंबई इंडियन के पास भी सितारों की कमी नहीं है उनके पास खुद बतौर कप्तान बड़ी बड़ी पारियां खेलने वाले रोहित शर्मा है जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं तो वहीं एविन लुईस और कीरोन पोलार्ड जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी मुंबई इंडियंस में अपना दमखम दिखाने के लिए बेताब है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेले गए मैच में पदार्पण करने वाले स्पिनर मयंक मकरंद का प्रदर्शन भी शानदार रहा जिन्होंने अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया.

मगर मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय डेथ ओवरों की गेंदबाजी है क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजूर रहमान और मिशेल मैक्लीनागन नाकाम रहे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या की चोट भी कप्तान रोहित शर्मा के लिए परेशानियों का कारण बनी हुई है. अपने नए कप्तान केन विलियमसन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी बेहतरीन रही गब्बर का बदला भी जमकर बोला और 78 रनों की नाबाद पारी खेली.

दर्शकों में हर मिनट उत्साह रहेगा क्योंकि एक और मुंबई इंडियन की बेहतरीन बल्लेबाजी है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास उसका तोड़ जबरदस्त गेंदबाजी.

Exit mobile version