IPL सीजन 11 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और IPL में ना जाने कितने ऐसे किस्से होते हैं जिन पर चर्चाएं बनना जायज है. IPL के दौरान कैमरामैन भी बार बार कुछ ऐसे चेहरों पर फोकस करता है जिस पर हर कोई सवाल करता है कि यह कौन है. आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद को हर मैच में सपोर्ट करती है और कैमरामैन बार-बार उसी पर फोकस करता है.
यह लड़की कोई और नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन है. कलानिधि मारन सन टेलीविजन नेटवर्क के मालिक है और काव्या मारन इस समय अपने पिता का बिजनेस संभालते हैं. फिलहाल काव्य सन नेटवर्क के एम एफ बिजनेस सन म्यूजिक को लीड कर रहे हैं. और काव्या कलानिधि मारन की इकलौती बेटी है.
काव्या मारन को क्रिकेट के साथ-साथ म्यूजिक और इंटरटेनमेंट में काफी दिलचस्पी है और वह भी अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मैदान के बाहर सनराइजर्स हैदराबाद का झंडा लिए समर्थन करती नजर आती हैं.