फिर भी

IPL 2018 : जानिए SRH का समर्थन करने वाली इस Mysterious गर्ल के बारे में

IPL सीजन 11 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और IPL में ना जाने कितने ऐसे किस्से होते हैं जिन पर चर्चाएं बनना जायज है. IPL के दौरान कैमरामैन भी बार बार कुछ ऐसे चेहरों पर फोकस करता है जिस पर हर कोई सवाल करता है कि यह कौन है. आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद को हर मैच में सपोर्ट करती है और कैमरामैन बार-बार उसी पर फोकस करता है.Kaviya Maran

यह लड़की कोई और नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन है. कलानिधि मारन सन टेलीविजन नेटवर्क के मालिक है और काव्या मारन इस समय अपने पिता का बिजनेस संभालते हैं. फिलहाल काव्य सन नेटवर्क के एम एफ बिजनेस सन म्यूजिक को लीड कर रहे हैं. और काव्या कलानिधि मारन की इकलौती बेटी है.

काव्या मारन को क्रिकेट के साथ-साथ म्यूजिक और इंटरटेनमेंट में काफी दिलचस्पी है और वह भी अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मैदान के बाहर सनराइजर्स हैदराबाद का झंडा लिए समर्थन करती नजर आती हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद का काफी उम्दा प्रदर्शन रहा है अब तक सनराइजर्स हैदराबाद में 10 मैच खेले हैं जिनमें से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हुआ है. आज सनराइजर्स हैदराबाद का मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद पर कोई प्रेशर नहीं दिख रहा है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स पर खासा प्रेशर नजर आ रहा है.

Exit mobile version