IPL संस्करण 11 का कल 26वां मैच फिरोज शाह कोटला के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 रनों की एक बेहतरीन जीत दर्ज की और यह जीत दिल्ली डेयरडेविल्स की IPL 2018 में दूसरी जीत है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली डेविल्स की कप्तानी इस मैच में श्रेयस अय्यर ने की क्योंकि टीम और अपने खराब प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों ने कप्तान बदलते ही ऐसा दमदार प्रदर्शन दिखाया जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया.
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के बाद बात करते हैं अपनी अगुवाई में भारत अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ की तो पृथ्वी शॉ ने अपने IPL करियर के दूसरे मैच में ही जबरदस्त अर्धशतक ठोका. पृथ्वी ने 44 गेंदों में 62 रन बनाएं जिसमें 2 छक्के और 7 चौके लगाए.
इतना ही नहीं दिल्ली डेयरडेविल्स का IPL इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है जी हां इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने सन 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 231 रन बनाए थे.