फिर भी

DDU-GKY कौशल्य विकास केंद्र N.S.T.I सेंटर लखीसराय के विद्यार्थियों का आन्तरिक परीक्षा फल जारी किया गया

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में N.S.T.I द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत लखीसराय केंद्र पर कौशल्य प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्र/छात्रा का आज आन्तरिक परीक्षा फल प्रेषित किया गया परीक्षा फल जैसे ही प्रेषित हुआ छात्रों में ख़ुशी का माहौल बन गया।

सभी छात्र एवं छात्रा अपने अपने मेहनत का रिजल्ट देखने गए। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त प्रथम बैच अनुराधा कुमारी, दूसरा स्थान पर ज्ञान जी, एवं तीसरे स्थान पर दिलीप कुमार जानकारी के अनुसार बता दे की ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में NSTI द्दारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना से जुड़े सभी छात्र को सरकार द्दारा प्रत्येक दिन बच्चो को भोजन एवं आने जाने के ब्यय हेतु 125 रु सहायता के रूप में छात्र के खाते में पैसे जमा किये जाते हैं, एवं ड्रेस, नोटपैड किताबे पहचान पत्र और कंप्यूटर की आधुनिक शिक्षा तथा वाई-फाई इन्टरनेट कैंपस और यही नही प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बच्चो को निश्चित रोजगार का अवसर भी दिया जाता हैं।

जिससे छात्र चल कर अपने हुनर के दम पर आगे की उड़ान भर सके केंद्र पर मौजूद प्रणयरंजन कुमार (स्टेट हेड), अंशु कुमार(सेंटर इंचार्ज), चन्दन कुमार(ट्रेनर), रजनीश रत्नम, कुमार गौरव, ऋचा सितांशु, राजेश कुमार, अस्मिता कुमारी, राजू कुमार एवं समस्त नैंसी लखीसराय टीम।

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version