फिर भी

डोकलाम विवाद पर भारत की कूटनीतिक जीत, दोनों देश हटा रहे है अपने सैनिक

डोकलाम पर भारत और चीन के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर काफी दिनों से दोनों देशो के बीच में मतभेद जारी था लेकिन अभी-अभी विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी है कि दोनों देश डोकलाम से अपने अपने सैनिको को धीरे-धीरे पीछे हटाने के लिए राजी हो गए है !Doklam Vivad

यह भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जाएगी, बताया जा रहा है कि पिछले दो महीनो से दोनों देशो की सेना डोकलाम पर मौजूद थी. चीन की तरफ से तक़रीबन 450 सैनिक तो वही भारत की तरफ से लगभग 300 सैनिक मोजूद थे. बताया जा रहा है कि ये सारे सैनिक एक साथ नहीं हटाये जायेंगे इनको धीरे धीरे दोनों तरफ से हटाया जायेगा !

गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने भारत को कई बार युद्ध की धमकी भी दी थी लेकिन भारत के सैनिक वहां पर डेट रहे इससे साफ़ जाहिर होता है कि भारत ने डोकलाम पर चीन को झुकने पर मजबूर कर दिया है, चीन से अभी भी कूटनीतिक बात जारी हैं.
न केवल भारतीय सैनिक बल्कि भारतीय के आम नागरिको ने भी देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला करते हुए, चीनी सामान का बहिष्कार किया. काफी दिनों से डोकलाम विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग चल रही थी. सभी का निष्कर्ष आज सामने आया हैं कि दोनों देशो के सैनिक वापस बुलाये जा रहे हैं.

[स्रोत – अमरजीत]

Exit mobile version