फिर भी

भारतीय अधिकारियों को अपने स्मार्टफोन से यह चीनी ऐप हटाने के लिए आदेश

भारतीय सुरक्षा एजेंसी LAC(Line of Actual Control) के निकटतम तैनात भारतीय जवानों को अपने स्मार्टफोन से तुरंत ये चीनी ऐप हटाने के आदेश देते हुए चीन से सावधान रहने और अपनी जानकारियों को भी सुरक्षित रखने के आदेश दिए. भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने सुरक्षा जवानों को निम्न चीनी आप अपने स्मार्टफोन से हटाने के आदेश दिए.

इन एप में मुख्यतः WeChat, Truecaller, Weibo, UC Browser और UC News एप्स के नाम शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन ऐप की मदद से पाकिस्तान और चीन भारत की खुफिया जानकारियां चुरा रहा है इसलिए भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय जवानों को फोन से यह एप्स डिलीट करने के आदेश दिए हैं.

इतना ही नहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर को भी सुरक्षित रखने के लिए कहा और इस संबंध में जानकारी भी दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि अफसरों को अपने फोन और कंप्यूटर सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. इस मोबाइल में चाहे उनकी निजी जानकारी हो या ऑफिशियली दोनों ही महत्वपूर्ण है और अगर किसी एक की वजह से आप को खतरा है तो वह तुरंत ही डिलीट कर देनी चाहिए.

Exit mobile version