भारत ने मेजबान श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 304 रनो से रौंदा

टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पहला टेस्ट मैच 304 रनो से जीत लिया. मेजबान टीम श्रीलंका आज 245 रन ही बना पायी जिसके चलते उनको हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम की ओर से सर्वाधिक रन दिमुथ करुणारत्ने ने बनाये. दिमुथ करुणारत्ने ने 208 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली जिनमे उनको 9 चौक्के शामिल है.VIRAT KOHLI

अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने पहली पारी में मेज़बान टीम को 600 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में श्रीलंकन टीम 291 रन ही बना पायी जिससे टीम इंडिया को 309 रनों की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया की और से इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए टीम को 240 रनों तक पहुंचा दिया जिससे श्रीलंका को इंडिया की ओर से 550 रनों का लक्ष्य मिला.

[ये भी पढ़ें : कप्तान कोहली ने तोड़ा सचिन, सौरव और धोनी का रिकॉर्ड विदेश में बनाये 1000 रन]

जवाबी हमले में श्रीलंका ने मात्र 245 रन बनाये और मैच हाथ से गवां दिया. प्लेयर ऑफ़ द मैच शिखर धवन रहे जिन्होंने मैच की पहली पारी में 168 गेंदों में 190 रन बनाये थे जिनमे उनके 31 चौक्के शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.