फिर भी

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच का टर्निंग पॉइंट था कुलदीप यादव का 1 ओवर

सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से हराया तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर सीरीज का समापन किया, इस मैच को जीतने के बाद भारत के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि इस मैच में मेरे ओवर में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों का आउट होना टर्निंग पॉइंट था.

कुलदीप यादव ने एक ओवर में लिए थे दो विकेट

श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में 42 रन दिए जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और भारत इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रहा. मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे यह लगता है कि मेरे एक ओवर में 2 विकेट आउट होने से श्रीलंका की टीम बैकफुट परचली गई और वहीं से मैच भारतीय टीम की ओर मुड़ गया.

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला को 1 ही ओवर में आउट करके भूचाल मचा दिया. साथ ही साथ कुलदीप यादव ने यह भी बताया कि जिस प्रकार से श्रीलंका के बल्लेबाज सेट हो चुके थे तो हमें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी आ रही थी और विशाखापट्टनम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है परंतु मुझे इस पिच पर काफी मदद मिल रही थी जिसके कारण मैंने अच्छी गेंद फेंकी और श्रीलंका के गेंदबाज उसमें फसते चले गए.

कुलदीप यादव को तीसरे वनडे मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह खेलने का मौका मिला, मोहाली के मैदान में वाशिंगटन सुंदर ने अपने वनडे क्रिकेट का पहला मैच खेला उसके बाद वह बीमार हो गए उनके स्थान पर कुलदीप यादव को विशाखापट्टनम में खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया, मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.

Exit mobile version