फिर भी

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट: भारत ने एक पारी और 239 रनों से एक विशाल जीत दर्ज की

नागपुर में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 239 रनों से जीत लिया है. टेस्ट मैच में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही जबरदस्त रही बल्लेबाजों ने क्रीज पर अपना जमकर कहर ढाया तो गेंदबाजों ने भी श्रीलंकाई टीम को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए.IND VS SLभारत की ओर से सर्वाधिक विकेट रविंद्र चंद्र अश्विन ने लिए, अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 63 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट मैचों का 300 विकेट ले लिया. इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए.

श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन श्रीलंका कप्तान दिनेश चांदीमल ने बनाए, बतौर कप्तान दिनेश चांदीमल ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 57 रनों की पारी खेली मगर साथी खिलाड़ियों के क्रीज पर ना टिक पाने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही और मात्र 166 रन पर ही सारी टीम ढेर हो गई.

टीम इंडिया ने 239 रनों तथा एक पारी के साथ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी विशाल जीत दर्ज की और सीरीज पर 1-0 से अपनी बढ़त बनाई. भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था.

भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित 4 बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने शतक जमाए जिनमें मुरली विजय ने 221 गेंदों पर 128 रन बनाएं चेतेश्वर पुजारा ने 362 गेंदों पर 143 रन बनाएं तथा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 160 गेंदों में 102 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिसे प्राप्त कर पाने में श्रीलंकाई बल्लेबाज विफल रहे और भारत ने 1-0 से इस टेस्ट सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है

Exit mobile version