फिर भी

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 2017, भारत पहुंची कीवी टीम 22 अक्टूबर को होगा पहला वनडे

मेजबान भारत से 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत में प्रवेश कर चुकी है. शनिवार को कीवी टीम की फ्लाइट मुंबई पहुंची, इसकी जानकारी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर दी जिनमें से रॉस टेलर ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करके कहा भारत आकर अच्छा लगा.

ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वनडे सीरीज में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म की, हैदराबाद में होने वाला तीसरा T20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलेगी, 17 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास मैच खेलेगी जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 22 अक्टूबर को पुणे में होगा. इसके बाद दूसरा वनडे 25 अक्टूबर को मुंबई में और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जायेगा.

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमें 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी, जिसका पहला टी20 मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान में खेला जाएगा. इस मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने T20 क्रिकेट से हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. दूसरा टी20 मुकाबला 4 नवंबर को कटक में और तीसरा टी20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में होगा.

जिस तरह से भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन किया था उसके अनुसार न्यूजीलैंड की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होगी. भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय दुनिया की नंबर 1 ताकत बनी हुई है. इसके साथ-साथ भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में भी सीरीज को जीतकर भारतीय टीम के पास दुनिया की नंबर 1 टीम बनने का मौका भी है.

Exit mobile version