फिर भी

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ जिला अजमेर में प्रतियोगिता रैली

26 नवम्बर को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ जिला अजमेर में आयोजित स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली के द्वितीय दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता, फूड प्लाजा, एवं एडवेंचर में मंकी ब्रिज, लेडर क्रासिंग, टायर जंप, चम्मच दौड़, निशाना लगाना, रिंग डालना, ईट पर चलना आदि

प्रतियोगिताएं जगद्गुरु निंबार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमाबाद में आयोजित की गई। फूड प्लाजा में स्काउट व गाइड ने तरह तरह के पकवान बनाकर बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किए।

[ये भी पढ़ें: भारत के स्थानीय संघ किशनगढ़ जिला अजमेर में स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली]

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – श्रीमान मूलचंद मालाकार सरपंच ग्राम पंचायत रलावता रहे तथा संचालन – श्रीमान बाबूद्दिन काठात. श्रीमान वीरेंद्र शर्मा(सचिव) श्रीमान सत्यनारायण पवार, श्रीमान राजेंद्र सिंह, श्रीमान भगवान सिंह, श्रीमती निधि शर्मा आदि के द्वारा किया गया।

स्काउट गाइड में कुल बच्चों के रहने के लिए 50 झोपड़ियां बनाई गई जिसमें अलग अलग 50 टोलिया निवास करती है जो किशनगढ ब्लाक से सम्बन्धित विद्यालय से है। स्थान – ग्राम – सलेमाबाद, पंचायत – सलेमाबाद, जिला – अजमेर.

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version