फिर भी

U19 विश्व कप 2018: भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार जीता खिताब

3 फरवरी 2018 का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के बारे में. शनिवार को भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर जबरदस्त तरीके से 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके एक बार फिर से 6 साल बाद ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत सबसे ज्यादा अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली देश बना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट 1988 में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था. फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की दो टीमें ऐसी थी जिन्होंने तीन-तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. शनिवार को भारत की टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरब हाशिल किया.

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय उनका गलत साबित हुआ 32 रनों के योग पर पहला विकेट गिरा. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम मात्र 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो ईशान पारेल और कमलेश नागरकोटी ने टीम इंडिया को शुरुआती विकेट दिलाने में मदद की इसके बाद अनुकूल राय और शिवा सिंह ने बाकी का काम करके ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

जीत के लिए मिले 217 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कप्तान पृथ्वी शा और मनजोत कालरा ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, पृथ्वी शा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. एक छोर पर मनजोत कालरा टिके रहे. मनजोत कालरा ने शानदार शतक जमाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 38.5 ओवर में हासिल किया.

Exit mobile version