चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लगातार हो रहे उलटफेरों ने सबको हैरान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही इंग्लैंड को वेल्स की धरती पर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 77 गेंद शेष रहते 8 विकेट से रौंदकर सबको चौंका दिया। इस टूर्नामेंट में सारे कयासों को तहस-नहस करते हुए विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम पाकिस्तान ने सबको चित करके चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया है। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचते ही अब सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होये भी पढ़े : आईसीसी का इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी कराना कितना गलतने वाले फाइनल पर है। भारत ने बांग्लादेश को दूसरे सेमीफाइनल में 9 विकेट रौंदकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच सदी का सबसे बड़ा मुकाबला।
[ये भी पढ़े : आईसीसी का इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी कराना कितना गलत]
पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए कुल 128 मैचों में पाकिस्तान ने 72 मैचों में जीत हासिल की है वहीं भारतीय टीम को 52 मैचों में सफलता मिली है और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस दृष्टि से भले ही पाकिस्तान भारत पर हावी रहा हो, लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को कई मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। विश्वकप के इतिहास में हुए कुल 11 मुकाबलों में सभी मैच भारत की झोली में आए हैं, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में 2-2 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं। ऐसे में अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जगह बनाता है तो टक्कर कांटे की होगी।
[ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका नहीं हटा पाई चोकर्स का तमगा]
निःसंदेह पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले हुए हैं लेकिन यह फाइनल पिछले हुए सभी मुकाबलों से अलग होगा। विश्वकप में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा हमेशा ही से कायम रहा है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में यह लड़ाई बराबरी की है। सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम न सिर्फ एकजुट हो गई है, बल्कि अपनीआक्रामक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल देती है। गेंदबाजी ही पाकिस्तान की असली ताकत है। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अब तक जीते तीनों मैचों में विपक्षी टीम को 250 रनों के अन्दर ही रोक दिया है। मोहम्मद आमिर और जुनैद खान के साथ युवा गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को धार दी है। हसन अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अब तक 4.53 की बेहतरीन इकॉनमी से रन देते हुए सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं, वहीं जुनैद खान ने 4.85 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान की इस ताकत के सामने होंगे शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के धवन, रोहित, कोहली, युवराज और धोनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज।
ये मुकाबला एक बार फिर से भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा। यह सिर्फ एक फाइनल मैच नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की धड़कनें बढ़ाने वाला महामुकाबला होगा। जिसमें दोनों ही टीमें किसी भी कीमत पर सिर्फ जीत हासिल करना चाहेंगी। तो तैयार हो जाइए 20 साल बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सदी का सबसे बड़ा फाइनल मुकाबला देखने के लिए।