25 नवंबर को दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया जाएगा इस उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाली बात सामने आ रही है कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण नहीं भेजा गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस से बयान जारी किया गया है कि हमारी सरकार की प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा है और इस सुरक्षा के साथ सफर सुनिश्चित करना है साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इसका जवाब शहरी विकास मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया है. हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
मजेंटा लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक सर्विस प्रदान करेगी हालांकि मजेंटा लाइन को जनकपुरी तक ले जाने का प्लान है परंतु फिलहाल अभी यह बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक ही सर्विस में रहेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 1300 पुलिसकर्मियों सहित 5000 जवान तैनात रहेंगे.