फिर भी

गांव बलि कुतुबपुर में बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान वह ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उनका निपटारा भी किया

गांव बलि कुतुबपुर में BJP ने जनसंपर्क अभियान चलाया इसमें बीजेपी से सांसद रमेश कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे आज दिनाकं 21 अप्रेल 2018 को गन्नोर विधान सभा के गाव बलिकुतुबपूर मे सांसद श्री रमेश कौशिक के जन सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामिणो को सम्बौधित करते हुएे भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद सिह नेहरा

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रविन्द्र दिलावर मण्डल अध्यक्ष आन्नद गोतम व मनिद्रं सन्नी मार्किट कमेटी के चेयरमेन रामकुमार धनखड नगरपलिका के चेयरमेन ईश्वर कश्यप दिनेश स्वामी रणबीर छिक्कारा सुखबीर प्रजापती अकिंत मल्हौत्रा अशोक सैणी अशोक गुलिया सरपंचौ मे दवेन्द्र सरौहा रविन्द्र पहल दिलबाग पहलवान हरेन्द्र पहल चांद सरपंच सरढाणा सरेश शर्मा पुगथला धर्मबिर बजाणा खुर्द सतबिर बजाणा कला चेयरमेन ब्लाक समिति सुनिल कमार शर्मा आदि उपस्थित रहे इसमें सभी पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे

और ग्रामीणों के अंदर बीजेपी पार्टी का प्रचार किया और पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव के लोगों को दिशा निर्देश भी दिए गए और जो भी ग्रामीणों की समस्याएं थी जैसे सफाई व्यवस्था पीने के पानी की समस्या इत्यादि जो जो समस्याएं थी उनका साथ के साथ सांसद रमेश कौशिक ने निपटारा भी किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जो भी कार्य आपके अधूरे हैं

उनको सरपंच लेटर पैड पर लिख कर दे उन्हें भी जल्दी से जल्दी करवाया जाएगा और ग्रामीणों ने सांसद रमेश कौशिक का बहुत ही जोरदार स्वागत किया और बहुत अच्छा सम्मान दिया इसके साथ-साथ सांसद ने गांव के हित के लिए कुछ पैसों की भी घोषणा की इस अवसर पर BJP के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को भी आश्वासन दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में हम आपके साथ खड़े हैं

और हमेशा खड़े रहेंगे जिस प्रकार से आप लोगों ने हमारा साथ दिया है हमारा भी है कर्तव्य बनता है कि हम भी आपका साथ दें इस अवसर पर आजाद सिंह नेहरा ने बताया कि सरकार सभी ग्रामीणों व्यक्तियों के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी अगर कोई किसी को किसी भी तरह की समस्या है वह पुरखास मंडल के अध्यक्ष आनंद को तुमसे मिल सकते हैं और निसंकोच मिल सकते हैं

क्योंकि आनंद गौतम गन्नौर विधानसभा से CM विंडो के एमिनेम प्रसन्न है गनौर हलके का सारा का सारा काम आनंद गौतम ही देखते हैं और उनका मौके पर ही समाधान करवाते हैं इसलिए सारी उम्मीदें आनंद गौतम पर ही टिकी रहती हैं इसीलिए आनंद गौतम भी ग्रामीणों की समस्याओं को बहुत ही जल्दी से जल्दी निपटारा करवाते हैं और बिल्कुल ही निष्पक्ष होकर जांच करते है इसीलिए ज्यादा उम्मीदें आनंद गौतम से ही रहती है

[स्रोत- सहदेव]

Exit mobile version