बुधवार से जोहानसबर्ग के मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चूका है मैच से पहले भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम में खिलाया गया था किंतु जोहानसबर्ग में भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर से टीम में बुलाया गया है जबकि उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखा गया है.
सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को खेलने का मौका नहीं मिला जिसकी वजह से क्रिकेट जगत से भारतीय कप्तान विराट कोहली को तरह-तरह की बातें सुनने को मिली. यहां तक भी कहा गया कि विराट कोहली उन्हें खिलाना नहीं चाहते हैं. वैसे अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड विदेश में बहुत अच्छा रहा है जिसकी वजह से सभी को उम्मीद थी कि अजिंक्य रहाणे पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छा खेल सकते थे.
रोहित शर्मा को बैठना पड़ा बाहर
पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के वनडे क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका दिया गया परंतु चारों पारियों में रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेल नहीं पाए जिसके कारण उन्हें तीसरे मैच में टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा और उनकी जगह पहले दो मैचों में बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को टीम में खेलने का मौका मिला है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अजिंक्य रहाणे किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं यदि उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो उनके करियर के लिए बेहद अच्छा होगा.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम: विराट कोहली कप्तान, मुरली विजय, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल विकेटकीपर, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी. इशांत शर्मा.