सोशल मीडिया और राजनीतिक बातों से तो लगता है कि भारत एक बहुत ही खुशहाल देश है मगर हकीकत कुछ और ही है संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में सबसे खुशहाल देशों के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर अफगानिस्तान को छोड़ दें तो भारत अपने सारे पड़ोसियों से इस लिस्ट में नीचे है.
भारत इस लिस्ट में लगातार पिछले 3 सालों से खिसकता चला आ रहा है और यह हमेशा नीचे की ओर ही खिसक रहा है यह पिछले साल 122वे नंबर पर था तो वहीं साल 2016 में 118वे नंबर पर.
भारत के पड़ोसी देश इस लिस्ट में
अगर अफगानिस्तान को छोड़ दे तो भारत के सभी पड़ोसी इस लिस्ट में भारत से ज्यादा खुशहाल देश है एशिया में पाकिस्तान के लोग सबसे ज्यादा खुश है इस लिस्ट में पाकिस्तान का 75वां नंबर है. जबकि अन्य पड़ोसी देशों का स्थान कुछ इस प्रकार है चीन (86), भूटान (97), नेपाल (101), बांग्लादेश (115), श्रीलंका (116), म्यांमार (130), भारत (133) और अफगानिस्तान (145) हैं.
अमेरिका में भी कम हो रही है खुशी
इस लिस्ट में फिनलैंड के बाद नार्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडेन और ऑस्ट्रेलिया है. अगर बात करें अमेरिका की तो अमेरिका का इस लिस्ट में 18वे नंबर पर है जबकि पिछले साल यह 14वे नंबर पर था. अमेरिका में भी खुशियां कम होती नजर आ रहे हैं.
अगर बात करें इस लिस्ट के सबसे निचले देशों की तो निचले पांच देशों में सीरिया का स्थान 150 है, रवांडा (151), यमन (152), तंजानिया (153), दक्षिणी सूडान (154), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (155) और सबसे आखिर में बरुंडी (156) शामिल हैं.