फिर भी

सोनू निगम के बचाव में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा वो किसी की भावनाएं को ठेस नहीं पंहुचा सकते

Sonu Nigam and comedian Sunil Grover

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में है. एक के बाद एक खबर उनके बारे में सुनने को मिल रही है. सोनू निगम में मजिस्दों में होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जाहिर की है. सोनू निगम ने ट्विट के जरिए लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान का विरोद किया है. उन्होंने कहा है की इससे उनकी नीद ख़राब होती है. उनके इस बयान से एक बयान से एक नयी बहस शुरू हो गयी है क्या मंदिरों और मजिस्दों में स्पीकर बंद होने चाहिए. लेकिन अब उनके इस बयान को लेकर मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सुनील के पक्ष में बयान दिया है. सुनील ट्विट करते हुए कहा है कि “में सोनू सर को जनता हूं, वो किसी को धार्मिक भावनायों को हर्ट नहीं कर सकतें है. वो सभी धर्म का आदर करते है. हम लोगों को उनकी इस बात का कोई और मतलब नहीं निकलना चाहिए और इस बात को धार्मिक मोड़ ना दें.”

बता दें सोनू ने सोमवार यानि 17 अप्रैल को ट्विट किया था, में मुस्लिम नहीं हूं, फिर भी आज अजान की आवाज़ के जगा… भारत में कब धार्मिकता का अंत होगा. दुसरे ट्विट में उन्होंने कहा कि जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के अविष्कार के बाद क्यों मुझे इस शोर को ना चाहते हुए भी बर्दास्त करना पड़ता है. उसके बाद तीसरे ट्विट में उन्होंने लिखा कि, “मुझे नहीं लगता है की कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के करता है. जो उस धर्म का पालन नहीं करते है. तो फिर ऐसा क्यों?. आखिर में ट्विट करते हुए उन्होंने लिखा, “गुंडागर्दी है बस”. सोनू जैसे ही अजान पर सवाल उठा तभी से घमासान मचा हुआ है. वैसे बता दें सोनू निगम को अजान पर सवाल उठाने के बाद तीखी प्रतिकिर्या झेलनी पड़ी है. शायद सोनू यह बात भूल गए की उनका सफ़र भी माता के जागरण में गाने से ही शुरू हुआ था.

सोनू निगम के इस बयान को लेकर बॉलीवुड के कई लोगों ने इसका विरोद किया है. एक्ट्रेस पूजा भट्ट, एजाज खान, जैसी कई हस्तियों ने काफी विरोद किया है. सोनू ने अपने ट्विट में यह भी लिखा है, जब मैने लाउडस्पीकर के बारे में बात कर रहा हूं, इसके अलावा मैने मंदिर और गुरुद्वारे की भी बात की है, क्या इस बात को समझाना इतना मुस्किल है.”

Exit mobile version