फिर भी

लखीसराय जिले के अशोक धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आये श्रद्दालुओ की उमड़ी भीड़

लखीसराय जिले से महज कुछ ही दुरी पर अशोक धाम मंदिर हैं । सावन के दिनों में यहाँ अक्सर लाखो की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुचते हैं । भगवान शिव् की एक झलक पाने के लिए एवं शिवलिंग के ऊपर जल चढाने हेतु दूर-दूर से कावाड़ियां पहुचते हैं, जिले के अधिकारी भी अशोक धाम मंदिर में उपस्थित हो कर पूरी सुरक्षा व्यव्स्था को सभाले हुए हैं । कई पुलिस बल तैनात किए गए हैं ।

यात्रियों की सुरक्षा ले कर वही स्काउट/गाईड के छात्र छात्रा भी अपनी सेवा प्रदान करते दिखे जो रात दिन खड़े रहकर यात्रियों की सेवा, सुरक्षा में तैनात किये गए हैं । कई जगह पर यात्रियों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न हो इसको लेकर जगह जगह पानी टैंक लगाए गए हैं । कई जगह पर श्रद्दालुओ को पानी का सरबत भी पिलाया जा रहा हैं ।

श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम है, जहां शादी-विवाह, मुंडन भी कराया जाता हैं । सावन माह में प्रतिदिन भक्तगण सिमरिया के गंगाघाट से कांवर लेकर जल भरकर पैदल अशोक घाम श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। प्रत्येक सोमवारी को लाखो की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

जानकारी के अनुसार बता दे की भगवान शिव कई-कई साल पहले भगवान शिव का शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था । तब से वहां पर भगवान शिव का भव्य मंदिर बनाया गया । आज इस मंदिर के दर्शन करने पर्यटन दूर दूर से आते हैं ।

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version