फिर भी

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में खुरापाती तत्वों नें मोटरसाइकिल में लगाई

खंडवा- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में खुरापाती तत्वों नें मोटरसाइकिल में आग लगाई खंडवा जिले के बड़ा बम क्षेत्र की जैन टाइपिंग की दुकान पर देर रात किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा खड़ी बाइक सहित दुकान में आग लगाने का प्रयास किया गया। जिसमें बाइक पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गयी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आगामी दिनों में शहर में तनाव रहा था दो दिन इंटरनेट सेवा भी बंद थी जिसके बाद अभी ये घटना सामने आ रही है पुलिस प्रशासन पूरी तरह शहर की सुरक्षा में लगा हुआ है परन्तु फिर भी कुछ खुरापाती तत्वों नें मोटरसाइकिल में आग लगाई व् भाग गए।Khandwa me Bike mw aag lagaiइनका कहना है दुकान संचालक प्रतीक जैन – देर रात किसी ने पेट्रोल बम बना कर दुकान के सामने टिकी गाड़ी पर फेका जिसके कारन दुकान के अन्दर भी नुकसान हुआ है एवं गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गई है इसकी सुचना पुलिस को दे दी है।

[ये भी पढ़ें: सरकारी हैण्डपम्प खराब, कैसे बुझाये प्यास]

आस-पास के लोगों से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा किशहर में कुछ लोगों को शान्ति नहीं बर्दाश्त,  कुछ खुरापाती तत्व है जो आम जनता को परेशानियां देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लोगों की बातों से साफ जाहिर है कि उस दुकान वाले की भला क्या गलती है और बिना बात क्यों बाइक में आग लगाती है।

[ये भी पढ़ें: आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लड़ाई के दौरान CISF कर्मी ने की हवा फायरिंग]

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इस मामले की जांच में लगा हुआ है मगर सफलता नहीं मिल पाई है अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग इस घटना में शामिल थे ऐसे में पुलिस प्रशासन के ऊपर यह एक बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना है।

[ स्रोत- शाहरुख़ शाह] 

Exit mobile version