फिर भी

हरदोई मण्डी में भ्रष्टाचार चरम पर किसान से की मारपीट

हरदोई- किसानो का हाल दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे है। सरकार लाख दावे करे लेकिन उनके अधिकारी सुधरने का नाम ही नही ले रहे है सरकार लाख कोशिश करके किसान को मण्डी तक अपना अनाज ले जाने के लिये प्रेरित करके किसान को मण्डी तक पहुचाया जाता है लेकिन वहा पर बैठे दलाल और अधिकारी किसान का अनाज ले लेने के लिये पहले दलाल से मिलो फिर अनाज बेचो।farmerइस समय किसानो की धान की फसल तैयार है और वो मण्डी लेकर अपना धान बेचने जाते है तो वहा पर मौजूद दलाल ही धान की खरीद फरोख्त करते है जो किसान दलालो से धान नही बेचता है उसके साथ बद सलूकी की जाती है ऐसा ही एक मामला हरदोई मण्डी में धान खरीद केंद्र से है.

जिसमे धान लेकर पहुचे किसान राजपाल निवासी नानक गंज ने बताया कि वो आज अपना धान केंद्र पर लाये थे उन्होने ने दलाली का रास्ता न पकड़ने पर उसके धान को लेने से मना कर दिया गया और उसके साथ बद सलूकी की गई और उसके साथ दलालो ने मारपीट भी की.

किसान से मार पीट के सवाल पर मण्डी इंचार्ज ने कहा कि राज पाल का धान मानक के अनुसार नही होने के कारण नही लिया गया है मारपीट की घटना उनके संज्ञान में नही है अगर किसी किसान को कोई समस्या है तो वो हम से सम्पर्क कर सकता है फिलहाल किसानो का हाल जनपद में बेहाल है और उनकी सुनाने वाला कोई नही है.

[स्रोत- लवकुश सिंह ]

Exit mobile version