फिर भी

कारोबारियों को नोटिस के मामले में ADA बैकफुट पर

होटल मैरिज होम अस्पताल रेस्टोरेंट और एंपोरियम ऊपर नोटिस की कार्यवाही करने के मामले में एससी आयोग के चेयरमैन पर सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने मोर्चा संभाला तो आगरा विकास प्राधिकरण को व्यक्त पर आना पड़ा अफसरों ने सभी नोटिस निरस्त करने पर सहमति जताकर कुछ इंतजाम करने की मांग रख दी जिससे व्यापारियों ने स्वीकार कर लिया सवाल उठता है कि क्या के लिए नोटिस के नाम पर उत्पीड़न करना चाहता था नोटिस निरस्त होंगे तो क्या जारी हुए नोटिस बेबुनियाद थे नोटिस की आड़ में भ्रष्टाचार तो नहीं आगरा विकास प्राधिकरण ने हाल में बड़ी संख्या में होटल मैरिज होम अस्पताल रेस्टोरेंट और एंपोरियम को नोटिस देने की कार्यवाही की थी जिसका चौतरफा विरोध शुरू
हो गया था विरोध इतना बढ़ गया कि राजनीतिक हस्तक्षेप से मामला रफा-दफा हो सका है। ऐसी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक बुलाई उन्होंने व्यापारियों का पक्ष लेते हुए अधिकारियों के सामने सभी को टेस्ट करने की बात रखी जिस पर अधिकारियों ने अपनी सहमति जता दी बैठक में निर्णय लिया गया के होटल मैरिज होम अस्पताल रेस्टोरेंट और एंपोरियम संचालकों को 6 महीने के भीतर पार्किंग ETV कैमरे गार्ड फायर उपकरण आदि का इंतजाम करने होंगे नोटिस निरस्त होने के निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई बैठक में मंडल आयोग के राम मोहन राव जिला अधिकारी गौरव दयाल आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव हरिराम अपर नगर आयुक्त विजय कुमार होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे राजकुमार खंडेलवाल आज शरद चौहान अनिल चौधरी रमेश भादवा विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

होटल व्यवसाइयों की रणनीति एकजुटता आगरा विकास प्राधिकरण डीडीए पर सवालों की झड़ी और चुनावी वर्ष के कारण राजनीतिक दबाव में होटलों को जारी नोटिस पर फिलहाल रोक लगवा दी होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने पार्किंग सीसीटीवी कैमरे व अवनीश अनपढ़ों के लिए 6 माह का समय मांगा जो उन्हें दे दिया गया गौरतलब है कि बेटे ने शहर के करीब 430 सौ होटलों को रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किए हैं और जरूरी है बताएं पूरी न करने पर सवाल उठाते हुए उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने की बात कही थी इसी को लेकर सभी होटल पर संचालकों में हड़कंप आक्रोश था वह लगातार अधिकारियों औरराजनेताओं के संपर्क में थे।

सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में जब जनप्रतिनिधि होटल संचालकों के समर्थन में आ गए तो मन में जोश आ गया एक वरिष्ठ अधिकारी को बैठक में होटल संचालकों के प्रति सकारात्मक रुख बनाए रखने के लिए कुछ होटल वालों ने सक्रिय भूमिका निभाई बढ़ा दबाव केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सांसद रामशंकर कठेरिया और भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने बना दिया होटल संचालकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि ADA निर्माण होते समय तो आंखें मूंद लेता है ।

और बाद में नोटिस जारी कर देता है एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष अजय चौहान के कार्यकाल में ही करीब ढाई सौ भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी लेकिन बाद में कभी काउंसलिंग कंपाउंडिंग के नाम पर कभी किसी बहाने सभी भवनों को खोल दिया गया सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी यमुना के पूरे क्षेत्र में निर्माण पर आपत्ति जता चुके हैं लेकिन एक ने कहा किसी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की शहर में ले देकर एक पर्यटन उद्योग रह गया है अधिकारी उसे भी उधार देने का चाहते हैं ।होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे का ताज ट्रेपेजियम जोन में अधिकांश उद्योग बंद हो जाने के कारण होटल मैरिज होम के माध्यम से जीवन यापन कर रहे हैं सभी के पास सराय एक्ट के तहत लाइसेंस हैं ।बरसो बाद आज उनसे नक्शा और अन्य ऐसी चीजें मांगी जा रही हैं जिनकी आवश्यकता नहीं है दूसरी और नए भवनों की कंपाउंडिंग के नाम पर रात भी जा रही है। कई भवनों में सौ प्रतिशत बेसमेंट बना दिए गए हैं संजीव जैन नरेंद्र गुप्त संजय सिंह राजीव भारतीय राजेश कालिया आदि ने भी अपनी बात रखी नेशनल चेंबर के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि तमाम उद्योग गुजर चुके हैं पर्यटन व्यवसाय की शेष बचा है इस तरह के नोटों से व्यापार का काफी नुकसान होता है होटल रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश द्वारा किए जाने की मांग की।

Exit mobile version