होली का दिन बिहार के 4 लोगों के लिए आखिरी दिन साबित हुआ अलग-अलग जगहों की आपराधिक घटनाओं में बिहार के चार लोगों की हत्या हो गई और जबकि एक पत्रकार को चाकुओं से गोद दिया जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मीट के विवाद में बक्सर में काटी गर्दन
बक्सर जिले के बगैन थाना के एकरासी में मीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में आक्रोश है फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार एक राशि गांव का राजेंद्र चौधरी का बेटा रंजीत चौधरी होली के अवसर पर मुर्गा का दुकान खोला था. वहां गांव के महादलित समुदाय के कुछ लड़कों ने रेट को लेकर उससे विवाद किया विवाद इतना बढ़ गया के लोगों ने रंजीत का सर काट दिया.
दोस्तों ने मरी दोस्त को गोली
बेगूसराय के पोखरिया मोहल्ले में दोस्तों ने ही अपने साथी को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई है
लखीसराय में एनएच 80 के किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है युवक की हत्या गले में फंदा डालकर गला घोंटकर की गई है कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले हत्या कर बाद में सब फेंका गया है.
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के रूपौली गांव में होली के दिन ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है.
किशनगंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने शहर के डे मार्केट में एक पत्रकार मोहम्मद मूवीज हुसैन पर चाकू से हमला कर डाला जिसमें पत्रकार बुरी तरह से जख्मी हो गया हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और पत्रकार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.